खुशखबरी.. नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित, मध्य प्रदेश में भी सपा लड़ेगी निकाय ...
समाजवादी पार्टी से जुड़ी दो बड़ी अपडेट्स हैं..पहली खुशखबरी ये है कि समाजवादी लोहिया वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. पिछले कुछ समय से खाली चल रहे इस पद पर नियुक्ति के बाद समाजवादी युवा आंदोलनों को आगे बढ़ाने में और मदद मिलेगी..यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सपा के सभाी अनुशांगिक संठगनों को भंग कर दिया गया था..सपा के कितने अनुशांगिक संगठन हैं और वो कैसे काम करते हैं वो आगे बताएंगे...दूसरी बड़ी खबर ये है कि मध्य प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में समाजवादी ताल ठोकेगी..सपा धीरे धीरे उत्तर प्रदेश के बाहर अपनी जड़ें फैला रही है..
समाजवादी पार्टी ने अखिलेश की अगुआई में कुछ समय पहले हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक विधानसभा सीट जीती थीं..उसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक सीट को एक से दो करते हुए महाराष्ट्र में अपनी धमक दिखाई..समाजवादी पार्टी सिर्फ एक पार्टी नहीं है ये वो संगठन है जो युवा और अनुभवी...दोनों तरह के लोगों को पूरा सम्मान देती है..छात्रों के लिए समाजवादी छात्र सभा नाम का विंग है..युवाओं के लिए समाजवादी युवजन सभा नाम का यूथ विंग है..महिलाओं के लिए समाजवादी महिला सभा विंग है..जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभाती हैं..साथ ही लोहिया वाहिनी भी समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए काम करती है..समाजवादी पार्टी के ये सब अनुशांगिक संठगठन हैं..जो अलग अलग क्षेत्रों में काम करते हैं..बहुत कम लोगों को मालूम है कि समाजवादी पार्टी का एक अखबार भी चलता है जसका नाम समाजवादी बुलेटिन है..समाजवादी अब ज्यादातर समाजवादी पार्टी की वेबासाइट पर प्रसारित होता है..
Newspaper Samajwadi Bulletin
Student wing Samajwadi Chatra Sabha
Youth wing Samajwadi Yuvjan Sabha
YadYouth Brigade
Women's wing Lohiya Vahini
Samajwadi Party Mahila Sabha
Comments
Post a Comment