अभी समय सवाल पूछने का नहीं है | योगी सरकार का ट्रायल रन चल रहा है..
जो मानकर चल रहे हैं यूपी बहुत जल्दी बदल जाएगा..वैसे सपनों को दिवा स्वप्न ही समझिये.. पार्टियों का चश्मा उतारकर तस्वीर नंगी आंखों से देखिए...न
अखेलश सरकार में यूपी में दंगे रुके थे..ना तो माया सरकार में दंगे रूके थे..ना ही
मुलायम सरकार में..और ना ही योगी सरकार में दंगे रुक रहे हैं..हम नई सरकार और नए
मुख्यमंत्री की नेक नियती का हवाला देकर शब्दों की हेराफेरी भले कर लें..भले हम
हेडलाइन ये बना लें कि योगी जी को बदनाम ना करो..भले हम क्रोमा और वाइप में ‘योगी
के भगवा दुश्मन’ या ‘योगी
की राह के रोड़े फर्जी भगवाधारी’ लिख लें लेकिन सच यही है कि ना तो अराजकता सपा सरकार में
रुखी थी..ना ही बीजेपी की योगी सरकार में रुकी है..फर्क इतना है कि सपा सरकार को
आप गुंडागर्दी की जनक या गुंडों की आविष्कारक कह सकते हैं..और अगर शब्द कानों में
ना चुभें तो थोड़ी सी असुविधा से ही सही..बीजेपी सरकार को उसी ‘गुंडई आविष्कार’ का पालन
पोषण करने वाला कह सकते हैं...
सरकार और निजाम नया
होने के नाते योगी सरकार को पारिस्थितिक लाभ दिया जा सकता है..लेकिन राजा राजा
होता है..किसी की जान की कीमत..किसी की इज्जत की कीमत..किसी का लुटा हुआ
आत्मसम्मान नहीं जानता कि राजा बदल गया है..अगर राज्य में पत्ता भी हिलता है तो
जिम्मेदारी राजा की होती है..लेकिन मीडिया के लिए योगी जिम्मेदार नहीं
हैं...सहारनपुर में SSP लव
कुमार की कोठी पर लगभग ढाई घंटे बीजेपी सांसद लखनपाल की सरगनाई में भगवा गुंडे
तोड़फोड़ करते रहे एक SSP की
पत्नी..एक IPS की
बीवी घर के भीतर सहमी बैठी रही..और लखनपाल जैसा गुडा सांसद घायल पिक्चर के कात्या (डैनी) की
तरह तोड़फोड़ करके चला जाता है..लेकिन ये राजनीतिक बंदिशें ही हैं कि एक IPS शनीदेवल
वाला डायलॉग मार ही नहीं पाता..(कि लोगों को डराकर वो जीता है जिसकी हड्डियों में
पानी भरा होता है..) खैर बात बदले की नहीं है..योगी जी कहते हैं कि
जो भी कानून अपने हाथ में लेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी..वो संकल्प कहां
है..अपने सांसद की ढिठाई पर कार्रवाई क्यों नहीं खैर योगी अभी नए हैं..जाने
दीजिए...


https://www.youtube.com/channel/UC4w2wvJwyYS6waMxVsn5-yg इस पते पर हमारा यू ट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करिए..बेहतर राजनीतिक मनोरंजन वहां भी मौजूद है...धन्यवाद..असुविधा के लिेए खेद है...
Comments
Post a Comment