मौर्या के मन में भगवा लड्डू फूट गया

स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीएसपी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी..और अपनी नई पार्टी लोकतांत्रिक बहुजन मंच का गठन किया था..लेकिन ये ठीक वैसी था जैसे कोई औसत छात्र अंग्रेजी के पेपर के एक दिन पहले रैपीडेक्स खरीदकर अंग्रेजी का स्कॉलर बनने की कोशिश करने लगे..मौर्या ने बालि बीजेपी के बल में अपना बल मिला दिया है...मतलब दो चने और एक भाड़..फूटेगा कैसे नहीं..
स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्वांचल में कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से विधायक हैं..स्वामी के आने से बीजेपी पूर्वांचल में मजबूत हो चुकी है लेकिन सवाल बीजेपी के भीतर स्वामी की शाख का है...
Comments
Post a Comment